कोरोना वायरस क्या है | Corona Virus Kya Hai

कोरोना वायरस क्या है | Corona Virus Kya Hai

दोस्तों इस आर्टिकल में कोरोना वायरस (COVID-19) की बारे में जानकारी दी गयी है- कोरोना वायरस क्या है? कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो स्तनधारियों और पंक्षियों में बीमारियां पैदा करता है। यह एक घातक और जानलेवा वायरस है, जिसका अभी तक कोई ईलाज नही मिला है। मनुष्यों में इस वायरस के कारण जुकाम और सांस की बीमारियां हो जाती है। इस वायरस का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। जुकाम और सांस की बीमारियों के अलावा इस वायरस से उल्टी और दस्त भी होता है। दोस्तों जिनकी इम्यून पावर कम होता है (जैसे बच्चे, बुजुर्ग इत्यादि), उनके लिए यह वायरस और भी खतरनाक है।

कोरोना वायरस क्या है, Corona Virus Kya Hai, What is Corona Virus
कोरोना वायरस क्या है | Corona Virus Kya Hai

सर्वप्रथम चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस (COVID-19) का मरीज मिला था। यह घटना दिसंबर 2019 की है। COVID-19 का मतलब होता है Corona Virus Disease-2019 । कोरोना वायरस परिवार में अभी तक कुल छः प्रकार के वायरस की खोज हो चुकी है और COVID-19 सातवां प्रकार है। COVID-19 से संक्रमित लोगों में खाँसी, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ़ इत्यादि बीमारियां पायी जाती है। कुछ डॉक्टरों के अनुसार यह वायरस मर्स और सार्स वायरस से मिलता-जुलता है। मर्स और सार्स वायरस के अधिकांश लक्षण कोरोना वायरस की तरह ही है।

जैसा कि आप जानते है ,कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फ़ैलता है। कोरोना वायरस बहुत ही छोटे होते है, जो सामान्य आँख से नहीं दिख सकता है। यह बीमारी ज़्यादातर आँख, नाक, मुँह के रास्ते से होता है। जब कोई संक्रमित व्यक्ति छिकता है तो, उसके नाक या मुँह से पानी जैसा बारीक़ कण निकलता है। इस बारीक़ कण में वायरस होता है। जब कोई संक्रमित व्यक्ति अन्य के संपर्क में आता है तो इस वायरस से वो भी ग्रसित ही जाते है। अभी तक इस वायरस से निजात पाने के लिए किसी प्रकार की मेडिसिन/वैक्सीन का अविष्कार नहीं हुआ है। कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण इस प्रकार है-

कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के लक्षण किसी व्यक्ति में 24 घंटे में भी दिख सकता है या इसे देखने में 24 दिन भी लग सकते है।
◆ ध्यान देने वाली बात यह है कि इस वायरस से संक्रमण के शुरुआती लक्षण सर्दी-झुकाम, बुखार और फ्लू जैसा होता हैं।
◆ किसी-किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के कारण निमोनिया भी देखा गया है।
◆ कोरोना वायरस के संक्रमण से मनुष्य के रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है।
◆ कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों में जब यह गंभीर हो जाता है तो, सांस लेने की बीमारियां भी देखा गया है।

कोरोना वायरस कैसे फैलता है | Corona Virus Kaise Failta Hai

कोरोना वायरस का संक्रमण 200 से ज़्यादा देशों में फ़ैल चुका है, इस लिए लोगों को जागरूक होना बहुत ही जरूरी है। इस आर्टिकल में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। तो आइए जानते है कोरोना वायरस संक्रमण कैसे फैलता है- 

संक्रमित व्यक्ति के पास बिना किसी सुरक्षा के रहने से भी आपको संक्रमण हो सकता है। कोरोना पॉजिटिव मरीज को देखकर हम नही जान सकते कि, वह कोरोना वायरस से संक्रमित है, क्योंकि सर्दी-ज़ुकाम, बुख़ार इसका लक्षण है। इसलिए आपको किसी भी व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर की दूरी पर रहना है। इसलिए किसी भी व्यक्ति से बात करते समय भी निश्चित दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
◆ सबसे ज़्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि कोरोना वायरस आँख, नाक मुंह से फैलता है। जब कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति छींकता है तो उसके मुंह से बूंदे बाहर आती है। यह बूंदे यदि किसी तरह आपके आँख, नाक, मुंह के संपर्क में आता है तो आपको भी कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है। जब भी कहीं बाहर जाते है तो अपने चेहरे को कभी ना छुएं। जब कोई संक्रमित व्यक्ति आपको पैसे, कोई वस्तु देता है तो उस पैसे या वस्तु से भी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलता है।

◆ कोरोना वायरस (COVID-19) खुले वातावरण में कई घंटे तक जीवित रह सकता है। इसलिए यह, ATM मशीन, पैसे, अख़बार, सब्जी, पब्लिक टॉयलेट, दूध, ट्रांसपोर्ट और किसी भी वस्तु इत्यादि से हो सकता है। आपको बहुत ही सावधानी से रहना चाहिए। हांथो को बिना सेनिटाइज किए आँख, नाक, मुंह को नही छूना चहिए।

कोरोना वायरस से कैसे बचें | Corona Virus se Kaise Bache

दोस्तों सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर बहुत सारी ग़लत जानकारियां शेयर की जा रही है। आपको यह जानना बहुत आवश्यक है कि कोरोना वायरस कोविड-19 का अभी तक कोई मेडिसिन/वैक्सीन की खोज नही हुई है। यदि आपको कोई ग़लत घरेलू नुस्ख़े बतां रहा है, तो उसे ना करें- जैसे अल्कोहल पीना, कपूर की गोली रखना, इत्यादि। आइये जानते है हम किन बातों का ध्यान रखकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकते है-

सर्वप्रथम आपको अपने हांथों को नियमित रूप से एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर या साबुन से (20 सेकंड तक) धोते रहें। यदि आप बाहर की कोई भी वस्तु लाते है तो उसके तुरंत बाद अपने हांथो को सेनिटाइज करें या धोये।
◆ सोशल डिस्टेन्स: आपको समाज में किसी से भी कम से कम 1 मीटर की दूरी बना कर रखनी है, क्योंकि हमें पता नही रहता कि सामने वाला व्यक्ति संक्रमित है या नहीं। सोशल डिस्टेंस से एक फ़ायदा यह भी है कि यदि कोई खांसता या छिकता है तो वह आपके पास तक ना पहुँचे।
◆ कोरोना वायरस संक्रमित जगहों पर जाने से बचें।
◆ यदि आप बाहर से (मार्केट, शॉप्स) खाने की चीजें खरीदते है, तो उसे अच्छे से पका कर खाएं। 
◆ यदि आपको खांसी या छींक आए तो, आपको अपने मुंह को नैपकिन या टिश्यू से ढंक कर रखना चाहिए। इस्तेमाल किए हुए नैपकिन या टिश्यू को तुरंत नष्ट कर दे।
◆ यदि आपके परिवार या नज़दीक में कोई कोरोना वायरस संक्रमित है तो उससे दूरी बनाएं रखे।
◆ घर से बाहर निकलते समय आपको N95 मास्क का इस्तेमाल करना चहिए। आप चाहें तो घर पर भी मास्क का इस्तेमाल कर सकते है।
◆ अपने आँख, नाक और मुंह को छूने से बचे।
◆ अपने दोस्तों या अन्य किसी सगी-सम्बन्धियों से हाथ मिलाने से बचे।
◆ खाना खाने से पहले भी अपने हाथों को साबुन से अच्छे से साफ करें।

डिस्क्लेमर:- दोस्तों यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी मात्र के लिए है, जो किसी मेडिकल एक्सपर्ट के द्वारा पब्लिश नहीं किया गया है। यदि इस आर्टिकल में किसी प्रकार की गलती है, तो आप हमसे संपर्क कर सकते है और सही जानकारी को अपडेट की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments