नेवी अग्निवीर SSR परीक्षा की तैयारी कैसे करें | Navy Agniveer SSR Exam Tips

नेवी अग्निवीर SSR परीक्षा की तैयारी कैसे करें | Navy Agniveer SSR Exam Tips

नमस्कार मित्रों, Study Unlocked ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में भारतीय नौसेना (Indian Navy) अग्निवीर की SSR प्रविष्टि की लिखित परीक्षा को पास करने के लिए टिप्स (Tips) शेयर किया गया है। साथ ही SSR परीक्षा का पाठ्यक्रम भी इस लेख से आप जान सकते है। नौसेना में भर्ती होकर, देश की सेवा करना गर्व की बात है। नौसेना कम उम्र में ही एक ओहदा प्रदान करती है। नौसेना अपने नाविकों को एक अच्छा वेतन और मेडिकल की फ्री सुविधा भी देती है। आप नौसेना में रहकर अपनी शिक्षा को निरंतर रख सकते है। बहुत से नौजवान नेवी SSR की तैयारी करते है, लेकिन उचित मार्गदर्शन के बिना अपना लक्ष्य को प्राप्त नही कर पाते। लक्ष्य की प्राप्ति ना होने पर, ज़िंदगी मे कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। बस इतना याद रखिये की "करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान । रसरी आवत-जात के, सिल पर परत निशान ।।" इसका अर्थ यह है कि जिस प्रकार बार-बार रस्सी के आने जाने से कठोर पत्थर पर भी निशान पड़ जाते हैं, उसी प्रकार बार-बार प्रयास करने पर मूर्ख व्यक्ति भी एक दिन सफ़लता प्राप्त कर लेता है।


नेवी SSR परीक्षा की तैयारी कैसे करें,  नेवी SSR परीक्षा टिप्स, Navy SSR Exam Tips in Hindi, Navy SSR Exam Tips in Hindi
नेवी अग्निवीर SSR परीक्षा की तैयारी कैसे करें | Navy Agniveer SSR Exam Tips

नेवी अग्निवीर SSR के लिए शैक्षणिक योग्यता (Navy Agniveer SSR Education Qualification):- इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी केंद्र/राज्य से मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और भौतिक विज्ञान के साथ (रसायन विज्ञान/जीव विज्ञान/कंप्यूटर साइंस में से कोई एक) 10+2 उतीर्ण होना चाहिए।

नेवी अग्निवीर SSR परीक्षा का पैटर्न (Navy Agniveer SSR Exam Pattern)
नौसेना में SSR के पदों की भर्ती की लिखित परीक्षा होती है। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते है और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते है। प्रश्न पत्र दो भाषाओं हिंदी और इंग्लिश में होता है। अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र को हल करने के लिए कुल 60 मिनट मिलते है। प्रश्न पत्र में कुल चार खंड होते है। इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर अंक नही काटे जाते है। सभी खंडों में पास होना ज़रूरी होता है। परीक्षा का परिणाम, परीक्षा के तुरंत बाद 2-3 घंटे में आ जाता है। प्रत्येक खंड में प्रश्नों की संख्या और विषय नीचे तालिका में दिया गया है:-

विषय
अंक
समय अवधि
अंग्रेजी
25
60 मिनट
विज्ञान
25
गणित
25
सामान्य ज्ञान
25

नेवी अग्निवीर SSR का परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा टिप्स | Navy Angiveer SSR Exam Syllabus and Exam Tips

अंग्रेजी (English)- Preposition, Correction of sentences,Verbs/Tense/Infinitives, Change direct to indirect/indirect direct, Passage, Change active to passive/ passive to active voice, Punctuation, Determiners (use of a, the, any etc), Substituting phrasal, Antonyms, Meanings, verbs for expression, Use of adjective Compound, Use of pronouns

अंग्रेजी की परीक्षा के टिप्स:- अंग्रेजी खंड के अधिकतर प्रश्न व्याकरण से होते है। आपने व्याकरण यानि कि Grammar 12वीं से पहले भी पढ़ा होगा। यह प्रश्न बहुत सी साधारण होते है। आप ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश ग्रामर क़िताब से आसानी से व्याकरण की तैयारी कर सकते है। साथ ही साथ आपको रोज़ाना एक नया अंग्रेजी का शब्द याद करना है। याद करने के लिए आप रोज़ाना डिक्शनरी में से एक अंग्रेजी का शब्द अपनी डायरी में लिखें। यदि आप किसी कोचिंग क्लास नही लेते है तो यूट्यूब पर वीडियो देखकर भी अंग्रेजी व्याकरण का अभ्यास कर सकते है। रोज़ाना अंग्रेजी समाचार पत्र पढ़ना चाहिए। अंग्रेजी अखबार पढ़ने से कई फायदे होते हैं जैसे अंग्रेजी शब्दावली, नए अंग्रेजी शब्दों की जानकारी, व्याकरण और सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स की भी तैयारी हो जाती है। आप ऑनलाइन अंग्रेजी मॉक टेस्ट पेपर से भी अभ्यास कर सकते है।

विज्ञान(Science)- गति के नियम, ऊर्जा और पावर, कार्य, भौतिक दुनिया और माप, गुरुत्वाकर्षण, Kinematics, विद्युत धारा, दोलन, प्रत्यावर्ती धारा, तरंग, Mechanics of Solids and Fluids, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, Thermodynamics, प्रकाशिकी, Magnetic Effect of Current, विद्युतचुंबकीय प्रेरण, Principle of Communication, Dual Nature of Matter and Radiations, कार्बनिक रसायन, ठोस और अर्ध-कंडक्टर डिवाइस, मानव रोग, परमाणु नाभिक, कंप्यूटर विज्ञान, शरीर क्रिया विज्ञान, विद्युतचुंबकीय तरंगे, धातु और अधातु, खाद्य, पोषण और स्वास्थ्य

विज्ञान की परीक्षा के टिप्स:- विज्ञान खंड के अधिकतर प्रश्न 9वीं और 10वीं स्टैंडर्ड के होते है। यदि अपने 9वीं तथा 10वीं कक्षा में विज्ञान अच्छे से पढ़ा है तो आपके लिए विज्ञान खंड में कोई समस्या नहीं आएगी। विज्ञान की तैयारी के लिए आप थ्योरी पर ज्यादा ध्यान दे, न्यूमेरिकल नहीं पूछे जाते है। SSR की परीक्षा के विज्ञान खंड की तैयारी 2 से 3 महीने पहले से  शुरू करनी चाहिए। इसके लिए 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विज्ञान विषय से रोज़ाना एक अध्याय पढ़ना चाहिए। महत्वपूर्ण जानकारियों का नोट्स बना ले। विज्ञान के पाठ्यक्रम को यूट्यूब से वीडियो देखकर नोट्स बना ले और ऑनलाइन मॉक टेस्ट पेपर से भी अभ्यास कर सकते है। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र से अभ्यास करें।

गणित(Mathematics)- त्रिकोणमिति, निर्देशांक, लघुगणक, क्रमपरिवर्तन और युग्म, वृत, एक्सपोनेंशियल और लघुगणक श्रृंखला, सांख्यिकी, Function, Limits and Continuity, ज्यामिति, चतुष्कोण समीकरण, द्विपद प्रमेय, Definite Integrals, Relations and Functions, Complex Number, अनुक्रम और श्रृंखला, Cartesian System of Rectangular, शंकु अनुभाग, वैक्टर, Set and Set Theory, Introduction to Three-Dimensional Geometry, Probability, Differentiation, मैट्रिक्स

गणित की परीक्षा के टिप्स:- गणित खंड में प्रश्न ज्यादातर 12वीं कक्षा से आते है। इसके लिए बहुत ही अभ्यास की ज़रूरत है। गणित की तैयारी पाठ्यक्रम के अनुसार करें। जब भी आपके पास खाली समय होता है या फिर स्कूल में समय मिले तो उसका सदुपयोग करें। यह खाली समय गणित की तैयारी के लिए बहुत अनुकूल होता है।  कैलकुलस और इंटीग्रल के प्रश्नों की तैयारी पर ज्यादा ध्यान दे। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र से अभ्यास करें।

सामान्य ज्ञान(General Knowledge)- भूगोल, मिट्टी, नदियाँ, पर्वत, बंदरगाहों, अंतर्देशीय हार्बर, खेल, चैम्पियनशिप / विजेता / शर्तें / खिलाड़ियों की संख्या, सामयिकी, कला, इतिहास, भारत के बारे में तथ्य, पक्षी, पशु, गीत, झंडा, स्मारक, पुरस्कार और लेखक, संस्कृति और धर्म, स्वत्रंता, दोलन, रक्षा, युद्ध, विरासत, नृत्य, राष्ट्रीय भाषाएँ, राजधानियाँ और मुद्राएँ, पोषण, प्रख्यात व्यक्तित्व, संख्यात्मक विचार, Spellings Unscrambling, कोडिंग और डिकोडिंग

सामान्य ज्ञान की परीक्षा के टिप्स:- सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स, प्रतियोगिता दर्पण, समाचार पत्रों, न्यूज़ चैनल इत्यादि की मदद ले सकते है। जैसा कि आप जानते है कि सामान्य ज्ञान (General Knowledge) की क्लासेस स्कूलों में नही होती है। इसकी तैयारी खुद से करनी होती है। वैसे तो सामान्य ज्ञान बहुत ही बड़ा विषय है, लेकिन आप पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करें। कुछ प्रश्न रीजनिंग से भी होते है, इसके लिए आपको अभ्यास करना पड़ेगा। करंट अफेयर्स की तैयारी यूट्यूब से भी कर सकते है। आज कल करंट अफेयर्स के वीडियो यूट्यूब पर रोज़ाना विभिन्न चैनलों पर उपलब्ध होते है।

उम्मीद है नेवी अग्निवीर SSR परीक्षा की तैयारी कैसे करें, अग्निवीर SSR की तैयारी कैसे करें, Navy Agniveer SSR एग्जाम की तैयारी कैसे करें, र्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि आपके पास कोई प्रश्न है तो कमेंट में पूछ सकते है

Post a Comment

0 Comments